हम पौधे को मित्र बनाकर लगाए तभी रोपित पौधे जीवित रह सकेंगे जिसे हम “मेरा वृक्ष-मेरा मित्र” भी कह सकते हैं।
थत्यूड़: पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने जौनपुर ब्लॉक के निवर्तमान प्रमुख कुँवर सिंह पंवार से रौतु की वैली में मुलाकात की जहा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, संबर्द्धन, पौधारोपण व मेरा पेड़-मेरा दोस्त के तहत पौधा लगाने के लिए जन जन को जागरूक करने पर चर्चा की। पर्यावरणविद डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व पौधारोपण में गांव के लोगो की अहम भूमिका हैं। गांव के लोगो की पशुओं को चारापत्ती, लकड़ी, औषधीय जड़ीबूटिया जंगलों से मिलते हैं जिनके गांव में रहनेवाले लोग संरक्षण करते हैं। आज लोगो को जागरूक व प्रेरित करने की आवश्यकता है जिसको मैं 1998 से कर रहा हूं। पौधों की देखभाल भावनाओ से जोड़कर होगी जिसके लिए मैंने “मेरा पेड़-मेरा दोस्त” अभियान को चलाया हैं | कुँवर सिंह पंवार ने कहा हम ग्रामीण परिवेश के रहने वाले हैं हम ही नही हमारे पूर्वजों का भी इन पेड़ पौधों, जंगलों से नाता रहा हैं हमे तो पौधों के साथ जीवन यापन करना हमारे पूर्वजो के दिए संस्कार हैं। डॉ सोनी के बहुत ही अच्छा कार्यक्रम हैं मैं स्वयं डॉ सोनी के कार्यक्रम में हटवालगांव गया था मैंने देखा है उनका कार्य करने की क्षमता को। वृक्षमित्र का “मेरा पेड़-मेरा दोस्त” बहुत अच्छा कार्यक्रम हैं उन्हें मेरा पूरा सहयोग रहेगा। डॉ सोनी के साथ पहल सिंह, नवीन भारती, मानसिंह पठोई, विनय कुमार धस्माना, वीरेंद्र रावत, अनिल बिष्ट आदि थे।