उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जलागम परियोजना के तहत निर्मित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का किया लोकार्पण

IMG 20200714 WA0015
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम ख्यार्सी पहुँचकर ग्राम्या-2 विकेंद्रीकृत जलागम परियोजना के तहत निर्मित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण व निरीक्षण किया। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के क्षेत्र के लिए 10 घोषणाएं की। जिसमें ललोटना में सामुदायिक भवन निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी के दो कक्षा कक्षों का निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज बगियाल थौलधार के दो कक्षा कक्षों का निर्माण, दायीं थत्यूड़ नहर के पुनर्निर्माण की घोषणा,  ख्यार्सी से डांडा मोटर मार्ग का निर्माण, क्यारी से सुरकंडा ट्रैक रुट का निर्माण,  थत्यूड़-अगलाड़ मोटर मार्ग के मोटर  किलोमीटर 19 से चामासारी तक द्वितीय चरण के सड़क निर्माण की घोषणा,  देवलसारी में इको पार्क का निर्माण,  साटागाड-फेंटी-किमोडा मोटर मार्ग का निर्माण, रिंगालगड  मोटर मार्ग के निर्माण की घोषणा शामिल है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रोथ सेंटर बिल्कुल नया कांसेप्ट है। 
IMG 20200714 WA0013
जिसका उद्देश्य न्याय पंचायत स्तर पर अलग-अलग उत्पादों की विविधता के अनुसार ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा 96 नए ग्रोथ सेंटरों को स्वीकृति दी गई है। इन ग्रोथ सेंटरों में स्थानीय उत्पाद की ब्रांडिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग इत्यादि करते हुए स्थानीय काश्तकारों को सीधे लाभ पहुंचाना है।  उन्होंने कहा कि ख्यार्सी एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर कांसेप्ट से भी ज्यादा विस्तृत है और अभी  इसके विस्तार की और भी संभावनाएं हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं जो कि प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ती है कि भी विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पूर्व में निर्धारित सहकारिता ऋण लोन कीएक लाख की इंटरेस्ट फ्री धनराशि को बढ़ाकर तीन लाख कर दिया गया है। वही सहायता समूहों के लिए यह राशि पाँच लाख कर दी गई है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने थत्यूड़ से ख्यार्सी के बीच परोड़ी, बंगार, टिकरी, ललोटना व क्यारी के ग्रामवासियो से भी संवाद किया व समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, एसएसपी डॉ० योगेंद्र सिंह रावत, सीडीओ अभिषेक रुहेला, ज्योति गैरोला उपाध्यक्ष जलागम, उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुवांठा राज्यमंत्री महावीर रांगड़, क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक राजपुर खजान दास, पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला,जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, उपनिदेशक जलागम नवीन बरफाल, एग्री बिजनेस ग्रोथ समिति के अध्यक्ष जनक बिष्ट, भाजपा मण्डलध्यक्ष हीरामणि गौड, मीरा सकलानी, भोला सिंह परमार, विरेन्द्र राणा,गीता रावत,प्रधान सुन्दर सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य कविता रौछेला,अरविन्द सकलानी,प्रियंका रौछेला, शीला देवी,बबीता पंवार, हरिदास,आदि अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!