ताज़ा ख़बरदेहरादून

अच्छी खबर: उत्तराखंड के तीनों राजकीय मेडिकल कालेजों में 25 फीसदी तक बढ़ी एमीबीएस की सीटें

NEET PG MARCH 29 HARYANA COUNSEl
देहरादून I प्रदेश के तीन राजकीय मेडिकल कालेज दून, हल्द्वानी और श्रीनगर में 25 प्रतिशत एमबीबीएस की सीटें बढ़ गई हैं। दाखिलों में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए राज्य सरकार के सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्र की मुहर लगने पर मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) से अनुमति मिल गई। सीटें बढ़ने से अन्य वर्ग के छात्रों को भी आसानी से दाखिला मिल सकेगा।

आगामी सत्र से तीनों राजकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 87 सीटें बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को केंद्र की अनुमति मिल गई है। अभी तक दून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की कुल 350 सीटें हैं।

इसमें दून मेडिकल कालेज में 150 और हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कालेज में 100 सीटें हैं। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को दाखिलों में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाना है।

ऐसे में अन्य छात्रों के दाखिले के लिए सीट कम न पड़ जाए। इसके लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र को प्रत्येक मेडिकल कालेजों में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। इस पर केंद्र की अनुमति मिल गई है।

नए सत्र से तीनों राजकीय मेडिकल कालेज में कुल 437 सीटें पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन आर्थिक आरक्षण लागू होने पर भी अन्य छात्रों को सीटों का नुकसान नहीं होगा। बता दें कि नीट का रिजल्ट घोषित करने के बाद एमबीबीएस में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए 25 जून से काउंसिलिंग शुरू होनी है।

प्रदेश के तीनों राजकीय मेडिकल कालेजों में 25-25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए एमसीआई से अनुमति मिल गई है। इसी सत्र से बढ़ी हुई एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। दाखिलों में आर्थिक आरक्षण को भी लागू किया जाएगा। सीटें बढ़ने से आरक्षण के चलते अन्य छात्रों के प्रवेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा। -नितेश कुमार झा, सचिव, स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल कालेज         वर्तमान सीट            प्रस्तावित सीट
दून मेडिकल कालेज        150                    187
हल्द्वानी मेडिकल कालेज    100                    125
श्रीनगर मेडिकल कालेज     100                    125

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!