उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
एसडीएम ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण
थाना थत्यूड़ पुलिस को स्कूल के आसपास गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
आवासीय विद्यालय में रिक्त तीन अनुदेशिका की नियुक्ति का दिया आदेश
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के ग्राम रौतु की बेली मे उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
उप जिलाधिकारी के द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई व स्कूल की छात्राओं से स्कूल विषय से संबंधित सवाल जवाब किए गए।
उन्होंने आवासीय विद्यालय में रिक्त तीन अनुदेशिका की नियुक्ति का आदेश दिया व थाना थत्यूड़ पुलिस को स्कूल के आसपास गश्त बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय रौतु की बेली का भी निरीक्षण कर स्कूल में मिड डे मील की गुणवत्ता का परीक्षण किया साथ ही स्कूली बच्चों से सवाल जवाब किया।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद ममगांई तहसीलदार शांति प्रसाद चमोली थानाध्यक्ष थत्यूड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपेंद्र रावत प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका राखी मधु नेगी कविता देवी आदि लोग उपस्थित थे।