नई टिहरी। प्रदेश के वन, ऊर्जा और जनपद के प्रभारी मंत्री डा. हरक सिंह रावत शनिवार 17 जुलाई को नई टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार डा. रावत प्रात: 10 बजे मंत्री देहरादून से नई टिहरी पहुंचेगे। 10.30 बजे के. ब्लॉक में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे। जबकि 11 बजे से भाजपा कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक में शिरकत करेंगे। सांय 4 बजे से जिला सभागार में खनन न्यास फाउंडेशन की बैठक लेगे। सांय 4.30 बजे से 7 बजे तक जिला योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्य समिति सदस्यों से समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने भी सभी अधिकारियों को बैठक में तैयारियों के साथ उपस्थित रहने को कहा है।