विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पालीगाड़ पट्टी एवं दसजूला के प्रत्येक गांव में जाकर मतदाताओं का किया धन्यवाद
थत्यूड़। धनोल्टी विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पालीगाड़ पट्टी एवं दसजूला के प्रत्येक गांव में जाकर
मतदाताओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम लोगों को दलगत राजनीति
से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिये सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव तक
हम विभिन्न संगठनों के प्रत्याशी रहे लेकिन चुनाव के बाद हम सब लोग क्षेत्र के
विकास के लिए एक हैं,साथ ही कहा कि क्षेत्र के अवशेष कार्यों को पूरा कर धनोल्टी को
विकास के पथ पर आगे ले जाना उनका लक्ष्य है
इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक प्रमुख जौनपुर सीता
रावत भाजपा जिला उपाध्यक्ष विरेंदर राणा जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल पूर्व
जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ पूर्व ब्लाक
प्रमुख कुंवर सिंह पवार क्षेत्र पंचायत सदस्य बिना रावत देवेंद्र प्रसाद चमोली
पृथ्वी रावत जयपाल केरवाण हरभजन सिंह पवार हरिमोहन रावत रघुवीर नौटियाल सुनील चमोली जयप्रकाश नौटियाल पूर्व प्रधान कुलवीर रावत दिनेश भंडारी मुकेश सजवान अजीत सजवान
प्रधान राहुल वैद्य राज कुलदीप परमार संदीप भंडारी जगबीर पवार आदि लोग उपस्थित
रहे।