मसूरी : मसूरी पहुंचे
प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अग्निपथ का विरोध करने पर कहा कि जो इसका
विरोध कर रहे हैं वह गुमराह हो रहे हैं, पहले इस योजना के बारे में जाने पंढे उन्होंने कहा कि विप़क्षी दल के लोग
युवाओं को भड़का रहे हैं, विशेष कर कांग्रेस जिसने पहले
किसान आंदोलन में जमीन तलाशने का प्रयास किया और अब अग्नि पथ के नाम पर आंदोलन कर
रहे हैं उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस
योजना का विरोध नहीं किया केवल कुछ विपक्षी दलों व एनएसयूआई ने विरोध किया ये
पार्टियां नौजवानों के कंधों पर बंदूक रख चलाने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा
कि कुछ पड़ोसी देशों से संबंध अच्छे नहीं है ऐसे में सेना का मजबूत होना बहुत जरूरी
है।
👆👆वीडियो देखिये
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा
मंत्री ने कई देशों का अध्ययन करने के बाद इस योजना को लागू किया उन्होंने कहा कि
कुछ भ्रांतियां रही है उसे भी दूर किया गया 25 प्रतिशत को चार साल बाद सेना में भर्ती किया जायेगा वहीं
अर्ध सैनिक बलों में भी रखा जायेगा वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ने इस योजना के लाभार्थियों को प्रदेश की पुलिस व आपदा प्रबंधन में समायोजित करने
का निर्णय लिया जो युवा 35 साल तक बेकार रहता है उसे
चार साल बाद अच्छी धनराशि मिलेगी जिससे वह अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकता है उन्हें
पूरा भरोसा है कि शीघ्र ही इस योजना से युवा जुड़ेगे और इसकी भर्तियां शुरू हो
होंगी उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस दया की पात्र है पूरे
देश में कांग्रेस का क्या हाल है उससे सभी जानते हैं जिस पार्टी का नेतृत्व ही
मानसिक रूप से ही परिपक्व न हो उनके नेता क्या करेंगे।