![]() |
टिहरी के ग्वाड़ गांव में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू चलाते एसडीआरएफ और पुलिस जवान। |
ग्वाड़ गांव में अभी भी लापता चल
रहे हैं एक ही परिवार के चार लोग
नई टिहरी। बीते 20 अगस्त की सुबह
को कुमाल्डा क्षेत्र में बादल फटने के बाद से लापता चल रही सिल्ला गांव और ग्वाड़
गांव की दो महिलाओं के शव एसडीआरएफ और पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। अभी भी ग्वाड़
गांव में लापता चल रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की तलाशी जारी है। चार दिनों से
बचाव दल रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी सड़क, संचार, विद्युत, पेयजल व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट
पाई हैं। जिस कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश
भट्ट ने बताया कि 20 अगस्त की तड़के को दैवी आपदा के बाद से सिल्ला गांव की हिमदेइ
देवी (55) पत्नी मदन सिंह कैंतुरा का शव सोमवार सायं को घटना स्थल से 5 किमी नीचे
की ओर से माल देवता के सौंग नदी के किनारे से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया।
महिला के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है।
यह भी पड़े : कुमाल्डा जौनपुर की विशेष बीडीसी बैठक में विधायक पंवार ने दिए जरूरी निर्देश
बताया कि ग्वाड़ गांव से भी कमांद सिंह
और उनके परिवार के 5 लोग लापता चल रहे थे। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मंगलवार
अपराह्न को कमांद सिंह मां मगनी देवी (60) पत्नी स्व. प्रेम सिंह का शव पत्थर व
मलबे के बीच से बरामद किया है। ग्रामीणों ने महिला के शव की शिनाख्त कर दी है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन इसके आगे की कार्रवाई में जुटा है। अभी भी कमांद सिंह
सहित उनकी पत्नी और दो बच्चे लापता चल रहे हैं। टीमें रेस्क्यू अभियान चला रही
हैं।