आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निबंध प्रतियोगिता व पेटिग प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
थत्यूड़। नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ब्लॉक टिहरी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव स्वच्छता पखवाड़ा हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय ईटर कालेज दौक सकलाना में पेटिग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने पेटिग में राष्ट्रीय ध्वज, महापुरुष चित्र एव निबंध प्रतियोगिता में आजादी के अमृत महोत्सव, स्वच्छता पखवाड़ा, हरेला आदि विषयों पर विचार लिखे।
जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अशिका कैन्तुरा द्वतीय स्थान अनुजा कैन्तुरा तृतीय स्थान सुचिता पंवार तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान किरन द्वतीय स्थान सलोनी तृतीय स्थान निकिता सब सीनियर में प्रथम स्थान सुमित पंवार द्वतीय स्थान योगेश सिंह तृतीय स्थान किरन रहे प्रधानाचार्य रामाऔतार द्वारा छात्र छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान एव प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी। शिक्षक गिरिश चंद डगवाल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की टीम का धन्यवाद किया कि वह आज हमारे विघालय में छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता करायी और आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिता के लिए समय समय पर विद्यालय में आते रहेगे साथ ही कहा की छात्र छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उनहे सही मंच और राह दिखाने की आवश्यकता है।
ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने कहा कि छात्र छात्राए हर घर तिरंगा अभियान के बारे में अपने आस पास लोगों को जागरूक जरूर करे। साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्यक्रम में संजय सेमवाल, रणवीर सिंह रामलला दनियाल बशु चौहान उषा चमोली, कुवर सिंह राणा यशोदा शार्मा रमेश पंवार रोहित, मतेद्र सिंह, सदीप मनवाल उपस्थित रहे।