
- थत्यूड़ क्षेत्र की ग्राम सभाओं में आम सहमति से हुआ निर्विरोध चयन
- खुली बैठक में जनता की एकता और लोकतांत्रिक परिपक्वता की झलक
- कई ग्राम सभाओं में आम राय बनाने को जारी हैं संवाद की बैठकें
रिपोर्ट — मुकेश रावत
थत्यूड़ (जौनपुर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनज़र जौनपुर विकासखंड में ग्राम सभाओं की खुली बैठकों का सिलसिला जारी है। बुधवार तक हुई बैठकों में 13 ग्राम प्रधानों का सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन किया गया, जिससे क्षेत्र में लोकतांत्रिक जागरूकता और सामाजिक एकता का बेहतरीन उदाहरण सामने आया है।
खुली ग्राम सभा बैठकों में आम सहमति से चयनित 13 प्रधानों में थत्यूड़ की ब्रह्मसारी से सरस्वती रावत, छनाण गांव से जीतमणि, मोलधार से गजेंद्र रतूड़ी, कांडजाख से मोनिका पंवार, कफूल्टा से अरविंद नौटियाल, डांडा की बेली से कंचन बेलवाल शामिल हैं।
वहीं गोरण से दलपति पडियार, भाल से देवेंद्र नेगी, मराड़ से रायपाल मेहर, नौघर से सुषमा नक्चवाल और हवेली से रश्मि सकलानी लगड़ासू से अंजीता देवी को भी सर्वसम्मति से चुना गया।
ग्राम स्तर पर मतभेद की बजाय संवाद और सहमति की भावना देखने को मिल रही है। कई अन्य ग्राम सभाओं में भी प्रत्याशियों द्वारा सुलह व सहमति की कोशिशें तेज हो गई हैं।
जनप्रतिनिधियों के निर्विरोध चयन से न केवल चुनावी खर्च कम होगा, बल्कि ग्राम विकास के लिए एकजुटता का माहौल भी बनेगा।
इस तरह के निर्विरोध चुनाव ग्रामों की सामाजिक समझदारी और नेतृत्व की स्वीकार्यता को दर्शाते हैं। इससे पंचायतों के सुचारू संचालन और विकास कार्यों को गति मिलती है।