जल जीवन मिशन में टिहरी अव्वल: 99% घरों में पहुंचा नल से जल, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
DM नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

- ✅ अब तक 1214 गांव घोषित ‘हर घर जल’
- ✅ 2282 योजनाएं पूर्ण, अवशेष पर तेजी से काम
- ✅ हंस फाउंडेशन की 14 योजनाओं पर विवाद, समाधान को संयुक्त बैठक के निर्देश
टिहरी गढ़वाल, 30 जून: जिलाधिकारी एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की व्यापक समीक्षा की गई।
बैठक में जल निगम चंबा के अधिशासी अभियंता के.एन. सेमवाल ने बताया कि जनपद में घरेलू जल संयोजन की प्रगति 99% तक पहुँच चुकी है और अब तक 1214 गांवों को ‘हर घर जल’ प्रमाणित किया जा चुका है।
2306 में से 2282 योजनाएं पूर्ण, बाकी पर तेजी से काम
जनपद में स्वीकृत 2306 योजनाओं में से 2282 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
DM ने शेष योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करने और तृतीय पक्ष गुणवत्ता रिपोर्ट के आधार पर ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए।
10 जुलाई तक KML फ़ाइल अपलोडिंग के निर्देश
DM ने अधिकारियों को 10 जुलाई तक केएमएल फाइल अपलोडिंग लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का टारगेट दिया।
नल जल मित्रों के प्रशिक्षण में तेजी लाने हेतु आईटीआई के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया।
हंस फाउंडेशन की योजनाओं में निर्माण कार्य अधूरा, विवाद सुलझाने होंगे
हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित 14 योजनाएं अधूरी बताई गईं।
प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि कुछ स्थानों पर जल स्रोत संबंधी विवाद के कारण कार्य रुके हैं।
DM ने संबंधित एसडीएम व जिला पंचायत अधिकारी को संयुक्त बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, घनसाली के ईई संतोष उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली और भौतिक रूप से उपस्थित रहे।