सरकार के शासनादेशों के विरोध में ठेकेदार लंबे समय से है आंदोलित
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में ठेकेदार संगठन की बैठक में चार सूत्री मांगों पर कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया गया। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन चमोली ने कहा कि सरकार ने ठेकेदारी व्यवसाय को बर्बाद करके रख दिया है। जीएसटी और रॉयल्टी दरें बढ़ाकर ठेकेदारों की कमर तोड़ दी है। संगठन ने मामले में डीएम को ज्ञापन भी भेजा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के शासनादेशों के विरोध में ठेकेदार लंबे समय से आंदोलित हैं। छोटे ठेकेदारों को खत्म करने के लिए कार्यों की बड़ी-बड़ी निविदाएं लगाई जा रही हैं। जबकि उन्होंने कार्यों की छोटी निविदाएं लगाने की मांग की है। इसके अलावा लाइसेंस नवीनीकरण और नया लाइसेंस बनाने के लिए प्रक्रिया को जटिल किया गया है। कहा कि 9 सितंबर को लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ में कार्य बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर कुशाल सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह कुमाई, भगवान सिंह, रोशन सिंह, किशोर सिंह, रतन सिंह पंवार, पूर्ण सिंह, रतनमणि भट्ट, सोबत सिंह रावत, कन्हैयालाल, रामलाल, महिपाल रावत, सुमेर सिंह, महावीर रावत, गजेंद्र चौहान, सुनील चमोली, सुनील थपलियाल मौजूद थे।