थत्यूड़ : आज नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) जौनपुर ब्लॉक टिहरी द्वारा 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रतियोगिता व रैली के माध्यम से चलाया जागरूक किया गया। जिसमें छात्रछात्राओं द्वारा पेटिग व शलोक (नारे) के माध्यम से लोगों को विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूक किया गया। वही ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने बताया कि आज विश्व जनसंख्या दिवस पर हमने छात्रछात्राओं को पेटिंग व शलोक (नारे) के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया है, जिसमें हमने हटवाल गाँव में एक छोटी रैली का आयोजन कर जन जन तक विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में बताया। दीप हटवाल ने बच्चों को विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में जानकारी दी कि विश्व जनसंख्या दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है जो हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है, जो वैश्विक जनसंख्या के मुद्दे के बारे में जागरूकता बढाने का प्रयास करता है यह आयोजन 1989 में सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालन परिषद द्वारा स्थापित किया गया था। विश्व जनसंख्या दिवस पर आईये हम सब देश में बढती जनसंख्या के दुष्प्रभावों से आसपास के लोगों को अवगत करे एवं छोटा परिवार _सुखी परिवार का सदेश जन जन तक पहुचाए। राजपाल सिंह ने अपने नारों के माध्यम से जागरूक किया ‘जनसंख्या पर रोक लगाओ, विकास की धारा बढाओ ‘ कम बच्चे छोटा परिवार यही है हमारे विकसित होने का आधार। कार्यक्रम में रोहित हटवाल, नवीन सिंह, केशव, नीतिन, शिवम, अर्जुन,अरूण, काजल आचल, ज्योति, आदि उपस्थित रहे।