
रिपोर्ट—मुकेश रावत
थत्यूड। सरस्वती विद्या मंदिर, थत्यूड का वार्षिक उत्सव एवं मेधावी सम्मान समारोह हर्षोल्लास और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, पूर्व उप शिक्षा निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल एवं अति विशिष्ट अतिथि पर्यावरण अभियंता सुभाष पवार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊनी, गुजराती, पंजाबी और जौनपुरी तांदी नृत्य व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, शिक्षा और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित नाटकों का मंचन भी किया गया, जिसे खूब सराहा गया।
मेधावी छात्रों की माताओं को ‘कमला नेहरू पुरस्कार’ से नवाजा गया
हाई स्कूल परीक्षा 2023-24 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों की 16 माताओं को ‘कमला नेहरू पुरस्कार’ के तहत चेक और बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्या भारती के शिक्षकों की सराहना
मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने कहा कि विद्या भारती से संचालित विद्यालयों के शिक्षक न्यूनतम मानदेय में भी छात्र-छात्राओं को संस्कारवान एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के छात्र देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।
पूर्व उप शिक्षा निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल ने कहा कि विद्या भारती से जुड़े हाई स्कूल और इंटर कॉलेज के छात्र हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के टॉप 10 में स्थान बनाते हैं, जो गर्व की बात है।
विद्यालय को मिली वॉटर प्यूरीफायर मशीन
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण अभियंता सुभाष पवार ने विद्यालय को वॉटर प्यूरीफायर मशीन देने की घोषणा की, जिससे विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सोमवारी लाल नौटियाल, पृथ्वी रावत, विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र रावत, अध्यक्ष खेमराज भट्ट, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पवार एवं राजेंद्र कोहली, कुलबीर रावत सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।