मसूरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा नगर पालिका टाउन हॉल स्थित हॉल में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने शिरकत की और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को राखी बांधी इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा बहनों को तोहफे भी भेंट किए गए ।
👆👆देखिये विडियो
टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की भारी भीड़ देखकर कृषि मंत्री गणेश जोशी भी खासे उत्साहित नजर आए और उन्होंने महिलाओं से राखी बंधवा कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया, और बहनों के इस प्यार को देखकर भावुक हो उठे गणेश जोशी और उन्होंने कहा कि आज वह जिस भी पद पर काबिज हैं उसका सबसे बड़ा श्रेय मातृशक्ति को जाता है।
इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्षाबंधन बहनों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है और आज यहां पर सैकड़ों की संख्या में बहनों द्वारा उन्हें राखी बांधी गई है उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा में बहनों द्वारा बांधी गई राखी के बाद वे बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं और हर वर्ष रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों का आशीर्वाद लेंगे उन्होंने कहा कि वे पिछले 14 वर्षों से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते आ रहे हैं और हर वर्ष बहनों की संख्या में इजाफा हुआ है और उन्हें लगातार मसूरी विधानसभा में विधायक और मंत्री बनने का अवसर बहनों के आशीर्वाद से ही मिला है ।
इस अवसर पर उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि आज रक्षाबंधन के कार्यक्रम में जिस प्रकार से महिलाओं ने भाजपा पर अपना विश्वास जताया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि मातृशक्ति का भाजपा को पूरा समर्थन है और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं की अपार संख्या से वह बहुत खुश हैं ।