टिहरी में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और विधायक की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से वार्ता

नई टिहरी, 29 मार्च : उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर नई टिहरी के इणियां में टीएचडीसी के सहयोग से प्रस्तावित अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्रालय के स्तर से जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 15 जुलाई को विधायक किशोर उपाध्याय के अनुरोध पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने टीएचडीसी को इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना के निर्देश दिए थे।
13 हेक्टेयर भूमि चयनित, औपचारिकताएं पूरी
विधायक उपाध्याय ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन और टीएचडीसी ने अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 13 हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया है। आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने टीएचडीसी के सीएमडी को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य सरकार के साथ मिलकर जल्द से जल्द इस परियोजना पर अमल करें।
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होगी महत्वपूर्ण बैठक
विधायक उपाध्याय ने बताया कि इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और टीएचडीसी के सीएमडी राजीव कुमार विश्नोई के साथ अप्रैल के पहले सप्ताह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे टिहरी, उत्तरकाशी सहित पूरे उत्तराखंड के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।