
मसूरी: मालरोड पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को मालरोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नगर पालिका सभागार में पालिका के सभी अधिकारियों और सुपरवाइजरों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मालरोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए दो टीमों का गठन किया गया।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि एसडीएम द्वारा मालरोड से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार को सौंपी गई है। बुधवार से मालरोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, दुकान स्वामियों द्वारा सड़कों पर रखे गए सामान के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। मालरोड पर शाम पांच बजे से रात दस बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
नैथानी ने स्पष्ट किया कि पूर्व में चिन्हित 52 लोगों के अलावा किसी को भी मालरोड पर पटरी नहीं लगाने दी जाएगी। अगर कोई अनाधिकृत रूप से पटरी लगाते हुए पाया गया तो उसके सामान को जब्त कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इन दिनों मालरोड पर कई लोग पटरी लगाकर भुट्टा और अंडा मार्केट बना रहे हैं, जिससे मसूरी की छवि खराब हो रही है। सरकार ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर मालरोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाने का काम किया है, लेकिन पटरी व्यापारी इसे प्रभावित कर रहे हैं।
यह कदम मालरोड की सुंदरता और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक है और इससे मसूरी की छवि में सुधार होने की उम्मीद है।