
रिपोर्ट: सुनील सोनकर, मसूरी | 8 जून 2025
रविवार सुबह मसूरी से केंपटी की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर अनियंत्रित होकर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के पिछले गेट के समीप बीच सड़क पर पलट गया। ट्रक के पलटने से हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस कारण राहगीरों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए। प्रशासन ने देहरादून से क्रेन मंगवाकर सड़क पर पलटे ट्रक को हटवाया, जिसके बाद मार्ग को दोबारा सुचारु किया जा सका।
एसआई छत्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के समय ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे। सौभाग्यवश, दोनों को केवल मामूली चोटें आई हैं और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। ट्रक चालक की पहचान खिलेंद्र पुत्र कृपाल सिंह, निवासी घोसीपुरा, जिला अमरवा (उत्तर प्रदेश) तथा उसके सहयोगी युद्धवीर पुत्र सुरेश, निवासी निलोथी नागलोई (दिल्ली) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि ट्रक के मालिक और संबंधित परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वहीं, घटना की विस्तृत जांच भी शुरू कर दी गई है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।