टिहरी। चारधाम यात्रा के सुगम संचालन करवाने की दृष्टिगत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार जनपद के क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंपो का पूर्ति विभाग के कार्मिकों द्वारा निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान निशुल्क जन-सुविधायें जिनमें शुद्ध पेयजल, निशुल्क शौचालय आदि व्यवस्थाओं को नियमित रूप से संचालित करने हेतु पेट्रोल पंपो को निर्देशित किया गया है। साथ ही चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत पेट्रोल पंपो पर दी जाने वाली निशुल्क जन-सुविधाओं की सूचना वाले बैनर आदि भी लगवाये गये हैं।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद नरेन्द्रनगर के द्वारा यात्रा मार्ग की नालियों की साफ सफाई तथा शौचालयों की सफाई के साथ शौचालय में अन्य सुविधाओं सम्बन्धी कार्य किये गये ।
बता दें कि जिला अधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में सभी नगर पालिकाओं/ नगर पंचायतों को अपने अपने क्षेत्र में शौचालय व साफ सफाई के साथ ही पेयजल व अन्य सभी प्रकार की सुविधायें सम्बन्धी कार्य करने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में जनपद में एक अभियान के रूफ में कार्य गतिमान है।