सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़ में रंगबिरंगे रंगोली और होली मिलन कार्यक्रम की धूम
फूलदेई के त्योहार में छात्रों ने उत्साह भरी प्रतियोगिता और मनोरंजन का लिया स्वाद
थत्यूड़। शनिवार को जौनपुर विकासखंड के सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़ में लोक पर्व फूलदेई पर रंगोली कार्यक्रम एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फूलों की रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या रांगड़ कक्षा 10th टीम तथा द्वितीय स्थान आरुषि कक्षा 8th टीम एवं तृतीय स्थान आदित्य नेगी कक्षा 10th टीम ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभा लिया तथा होली मिलन कार्यक्रम बच्चों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर विद्यालय में रंगों का त्योहार उत्साह उमंग मस्ती के साथ मनाया गया।
इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी रंगों का पर्व मनाया तथा डीजे पर चल रहे जौनपुरी जौनसारी लोकगीतों पर बच्चों के साथ जमकर तांदी नृत्य कर बच्चों का मनोरंजन किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य मनदेव सिंह रावत ने फूल देई पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि पुष्प हमारे लिए खुशियों एवं आनंद का प्रतीक है एवं इसे बाल पर्व के रूप में भी मनाया जाता है यह हमारी संस्कृति का प्रतीक है तथा सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सुनील मेहर अमित गौड़ बिपिन रावत मनोज कुमार हिमांशी चमोली प्रमिला देवी के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राये उपस्थित रहे।