रिपोर्टर सुनील सोनकर
पहाडों की रानी मसूरी के हुसैनगंज क्षेत्र में गुलदार के षावक दिखाने से क्षेत्र में दहशत का महौल है वही वन विभाग मसूरी के द्वारा क्षेत्र में गस्त तेज कर दी गई है विगत रात्रि क्षेत्र में गुलदार की शावक देखे गए हैं माना जा रहा है कि मादा गुलदार भी आसपास ही मौजूद है जिसके बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है वही लोगो को सतर्क रहने के आहवहान किया है।
डीएफओ मसूरी वैभव कुमार सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों की बैठक कर निर्देशित किया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में गष्त बढ़ाई जाए और वन विभाग की टीम मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटायें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो सके । उन्होने बताया कि सर्दियों के मौसम में बाघ और गुलदार शहरी क्षेत्र की ओर रुख करते हैं जिसका मुख्य कारण आवारा पशु और कूड़ा होता है जिसके कारण आकर्षित होकर जगली जानवर शहरों की ओर आने लगते हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को हर स्थिति से निपटने के पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग मांगते हुए सतर्क रहने का आग्रह किया है।