हर साल उत्तराखंड की राज्य कोटे और ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर उत्तराखंड आयुर्वेद विवि दाखिले करता है। इसके लिए काउंसिलिंग कराई जाती है। कॉलेज इस पर आपत्ति भी जताते आए हैं।
गत वर्ष भी कॉलेजों ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर दाखिले किए थे। इस साल पूरी प्रक्रिया को केंद्रीयकृत कर दिया गया है। इसके लिए मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। आयुष मंत्रालय ने सभी कॉलेजों की सीटों का ब्योरा तलब किया है। जल्द ही काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी हो सकता है।
नीट स्कोर के आधार पर काउंसिलिंग
जिन छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) क्वालिफाई किया होगा, वही आयुष की काउंसिलिंग में भी हिस्सा ले सकेंगे। बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस की सीटों पर नीट के स्कोर के आधार पर ही काउंसिलिंग कराई जाएगी।
इतनी सीटों पर होंगे दाखिले
आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, ऋ षिकुल कैंपस, हरिद्वार : 60(बीएएमएस)
आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, हर्रावाला कैंपस, देहरादून : 60(बीएएमएस)
हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कालेज, डोईवाला : 60(बीएएमएस)
उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज, राजपुर, देहरादून : 100(बीएएमएस)
क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, रुड़की : 60(बीएएमएस)
ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, हरिद्वार : 60(बीएएमएस)
मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, हरिद्वार : 100(बीएएमएस)
शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च, झाझरा : 60(बीएएमएस)
उत्तरांचल यूनानी मेडिकल कालेज, मुस्तफबाद, हरिद्वार : 60(बीयूएमएस)
चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, रुद्रपुर : 50(बीएचएमएस)
दून इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद फैकल्टी मेडिकल साइंसेज, शंकरपुर, सहसपुर : 60(बीएएमएस)
देवभूमि मेडिकल कालेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल, नौगांव, मांडुवाला, देहरादून : 60(बीएएमएस)
बिहाईव आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल, सेंट्रल होपटाउन, सेलाकुई : 60(बीएएमएस)
पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, बहादराबाद, हरिद्वार : 100(बीएएमएस)
आयुष दाखिलों के लिए केंद्रीय स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस व्यवस्था के बाद आयुर्वेद विवि के बजाय आयुष मंत्रालय के माध्यम से केंद्रीय स्तर पर सीटों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। मंत्रालय ने कॉलेजों का ब्योरा मांगा है।
-रामजी शरण शर्मा, प्रभारी कुलसचिव, उत्तराखंड आयुर्वेद विवि