मेष
आपका दिमाग यह की सक्रिय है ,आप उर्जा एवं प्रेरणा से भरे हैं ǀ आपके दिमाग में नयी योजनायें आती रहेंगी जिन्हें आप आसानी से कार्यान्वित भी कर पायेंगे ǀ आपकी दिक्कत यही रहेगी की आपके दिमाग में लगातार नए विचारों की बाढ़ सी आती रहेगी ǀआप स्वयं के आसपास के समस्त व्यक्तियों को भी ज्यादा प्रेरित कर पायेंगे ǀ
वृषभ
यह दिन काफी अच्छा रहेगा एवं अधिकांश लोग आप लोगों को आपकी दयनीय स्थिति से निकालने को हाथ बढ़ाएंगे ǀलेकिन आप इस स्थिति में किसी एवं की गलती के कारण फंसें हैं,अबकी बार ऐसे व्यक्तियों से सतर्क रहें ǀ हम आपको अपनी विजय का जश्न मनाना चाहिए ǀ
मिथुन
बोलने में सावधानी रखें ǀ आप जिसको अपना करीबी समझते हैं,वो आपकी गुप्त बात को उजागर कर सकता है ǀ बोलने से पूर्व सोच लें,अपनी बातचीत का विषय स्वयं के और सामने वाले तक ही सीमित रखें ǀ किसी तीसरे के बारे में बात करने से बचें ǀ किसी दूसरे सिटी की यात्रा एवं इसके वक्त किसी पुराने मित्र से भेंट की आशंका है,पुराने पलों को याद करेंगे ǀ
कर्क
आपको वक्त फिलहाल अब तक रेंगता हुआ महसूस हो रहा है ǀलेकिन धीरज रखें एवं स्वयं की उत्सुकता भी बनाये रखें ǀ हालाँकि आप लोगों को स्वयं के किसी वादे अथवा किसी निजी सम्बन्ध की खातिर कुछ वक्त को अपने लक्ष्यों को एक ओर करना पड़ सकता है ǀ स्वयं के साथी के साथ विवादों एवं गलतफहमियों से बचें ǀ अधिक परेशान न हों,थोडा सा प्रोजेक्ट बनाकर चलेंगे तो आसानी से स्वयं के दोनों एजेंडा पूरे कर पायेंगे ǀ
सिंह
वित्तीय लाभ की जानकारी से आप लोगों को और आपके परिवार जनों को ख़ुशी होगी ǀइससे ये भावना आएगी कि सब अच्छा हो रहा है ǀ आप खुशमिजाज एवं मन आकर्षित करने वाले हैं,नए व्यक्तियों से मिलें ǀइससे आप लोगों को नए मौका मिलेंगे जो अंतत आपके लिए फायदे का सौदा साबित होंगे ǀआप फैमिली या परिवार की बनावट में कोई परिवर्तन लाने के बारे में सोच सकते हैं ǀ
कन्या
आप बगैर किसी कारण के जिद्दी बने हुए हैं एवं समस्त के कहने तथा स्वयं के खुद के मस्तिष्क की भी नही सुनना चाहते ǀ आप लोगों को यह समझना है की इस रवैये से आप लोगों को कुछ प्राप्त नही होगा ǀ आप लोगों को स्वयं की वर्तमान समय मुसीबतों से पार प्राप्त करने को अपने दिल एवं दिमाग को खुला रखना होगा ǀ
तुला
आप दृढ निर्णय वाले व्यक्ति हैं एवं आप एक बार कोई कार्य स्टार्ट कर दें तो पूरी मेहनत से उसे पूरा करते हैंǀआप औरों के कहने पर नही जाते, आप वह भी करने की क्षमता रखते हैं जो दुसरे कभी नही कर सकते ,इसीलिए आप उनसे आगे हैं ǀ अपना यह नजरिया सदैव बनाये रखें तो आप उन मंजिलों पर भी पहुँच सकते हैं जो दुसरे सोच भी नही सकते ǀ
वृश्चिक
आपको मित्रों का प्रेम पाने को थोडा नम्र बनना पड़ेगा ǀ आप यह नही जानते मगर आपको घमंडी माना जाता है इसीलिए यह सबसे अच्छा वक्त है कि आप दूसरों की आलोचना करने के जगह पर स्वयं की भूतकाल की गतिविधियों का विश्लेष्ण करें ǀयह आपके लिए स्वयं के अंतर्मन में झाँकने का काफी अच्छा वक्त है एवं आप लोगों को इसका उपयोग स्वयं की कमियां दूर करने को इसका उपयोग जरुर करना चाहिए ǀ
धनु
इस वक्त आपके जीवन में पुराने सम्बन्ध एवं संपर्क आवश्यक भूमिका निभा सकते हैं ǀ आपके ऊपर हर स्थान काफी अच्छा काम करने का बहुत दबाव होगा मगर आपको यह समझने की जरुरत है कि ज्यादा दबाव आपके खुद के फिक्स किये हुए काफी ऊँचे मानकों की वजह से है ǀ ईमानदारी एवं एकाग्रता आप लोगों को काफी आगे ले जायेगी,लेकिन स्वयं के आदर्शों एवं यकीन पर कायम रहें ǀ
मकर
आपकी जीभ फास्ट है एवं मस्तिष्क तार्किक है मगर आपकी यह योग्यता आपकी असुरक्षित प्रवृति की वजह से प्रभावित होगी ǀ सदैव की तरह बहाव का विरोध करने के जगह पर उसके साथ चलें ǀ आप लोगों को अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है जबकि अभिमान से आप लोगों को कुछ नही मिलेगा ǀ पश्चात में आप अच्छा एवं आत्मविश्वास से भरा अनुभव करेंगे ǀ
कुंभ
यह दिन आपके लिए काफी शुभ है,आपको वित्तीय रीजन में स्वयं के प्रयासों के चलते लाभ मिलेगा ǀ आप स्वयं के परिवार जनों के लिए सर्वोत्तम मौजूद चीज लेना चाहेंगे ǀ बस इतना गौर रखें कि सारा पैसा खर्च न करके कुछ बचत भी कर लें ǀ आप स्वयं के पार्टनर के साथ कुछ काफी ख़ास पल गुजारेंगे जिन्हें आप सदैव याद रखेंगे ǀ
मीन
आपको खुद का ही चिंतन करना है ǀ आपके जीवन में इस वक्त सब कुछ सही चल रहा है ,फिर भी आप लोगों को एक प्रकार की बेचैनी महसूस हो रही है जिसको आप व्यक्त नही कर पा रहे ǀ इसका एकमात्र हल यह है कि आप खुद के बारे में शांत दिमाग से सोचें जिससे आप लोगों को स्वयं की स्थितियों को बेहतर भांति से देखने में सहायता मिलेगी एवं आप सही हल खोज पायेंगे ǀ