देहरादून। पुलिस के ट्रैफिक प्लान पर ही लोगों ने अड़ंगा लगा दिया। : राजपुर रोड के जाखन में कट बंद करने पर स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस पर पुलिस को कट को खोलना पड़ा। विरोध करने वाले लोगों ने कहा कि कट बंद होने से जोहड़ी गांव से अन्य कॉलोनियों को आवाजाही के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। विरोध के बाद पुलिस ने कट खोल दिए हैं। हालांकि, वीकेंड और वाहनों का दबाव बढ़ने पर कट को अस्थायी रूप से बंद करने पर सहमति बनी है।
जाखन के पास 100 मीटर की दूरी में दो कट हैं। वाहनों का दबाव बढ़ने पर यहां लंबा जाम लग जाता है। पुलिस ने इन कट को बंद करते हुए राजपुर रोड के डायवर्जन से आवाजाही करने का निर्णय लिया। इससे अक्सर लगने वाले जाम से निजात मिलने की बात कही गई।
जाखन, जोहड़ी गांव आदि के लोगों ने इसका विरोध किया। लोगों ने कहा कि इस तरह के निर्णय से आसपास के लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। लंबी दूरी तय करने से लोगों को समय के साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। स्थानीय लोग यहां एकत्र हुए और कट बंद करने का विरोध करने लगे।
इस पर सीओ ट्रैफिक, चौकी इंचार्ज जाखन समेत अन्य पुलिस अधिकारी और सिपाही मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद कट को खोलने का निर्णय हुआ। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने में उमाशंकर गौतम, रमेश कुमार, डा.रमन कुमार, राजेश कुमार, अनिल कोहली, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र आदि शामिल थे।