थत्यूड़ : जौनपुर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सहगल द्वारा विद्यालयों के भ्रमण के दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा(सकलाना) पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों को अच्छी शिक्षा के गुर सिखाए वही विद्यालय में कार्यरत वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी द्वारा निर्मित वृक्ष वाटिका का निरक्षण भी किया, जहां पर नाशपती, आड़ू, पुलम, अनार, तेजपाल, नीबू, खुमानी, कचनार के फलदार व चारापत्ती के पौधों को लगाए हैं। डॉ सोनी के वृक्ष वाटिका को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा वृक्षमित्र डॉ सोनी द्वारा पठन पाठन के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं उनके द्वारा विद्यालय भवन के पीछे आगे पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है जो दिल खुश करने वाला हैं और दूसरों के लिए प्रेरणादायक हैं। डॉ सोनी द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए लकड़ियों के खम्बे गाड़कर बाड़ा बनाया गया है ताकि रोपित पौधों की सुरक्षा हो सके।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मेरा परम् कर्तव्य आने वाली पीढ़ी के लिए एक पर्यावरणीय संतुलित वातावरण बनाना हैं तभी इस धरती में आना मेरा जीवन का सार्थक होगा। साथ मे देवेन्द्र सिंह पुंडीर, कुलदीप चौधरी, पवित्रा रानी, ऋषिवाला चौधरी, शशि ड्यूडी, मनीषा, रमेश, मंदीप, महेश, अमन, यशपाल, सतेंद्र, अनिल, नारायण, पूजा, हिमांशी, भारती, बविता,सुरजा, सरोजनी, सीमा, लक्ष्मी, रीना आदि लोग मौजूद रहे ।