राशिफल

29 सितम्बर के दिन क्या कहते हैं आपके राशिफल

download

 

मेष

ज़िन्दगी में कोई भी विशाल फेरबदल बिलकुल न करें। कभी-कभी ज़िन्दगी में रुक जाना भी सूझबूझ की निशानी हो सकती है अत: कुछ भी ऐसा न करें की आगे बढने के कोशिश में कोई एवं मिस्टेक होती चली जाए।

वृषभ

अपनी कोशिशों को व्यर्थ में कम न करते चले जाएँ। मन में बिठाई हुई चिंताओं के प्रति भी कामकाज से जुड़ा कोई ऐसा निर्णय न करें जो आगे चलकर महंगा साबित हो।

मिथुन

अपनी भावुकता को बढ़ाकर स्वयं के लिए नुकसान की स्तिथि न बनाते चले जाएँ। कार्य या रोजगार से जुड़ा कोई ऐसा निर्णय न करें जिसका बुरा असर आपके पैसे पर अथवा आपकी बचत पर पड़े।

कर्क

अपनी मानसिक परेशानियों का असर स्वयं की मेहनत पर बिलकुल न पड़ने दें। ये वक्त ऐसा है जो आपसे काफी कुछ करवा लेगा, पर अच्छा खासा सोचकर आप व्यर्थ में दिक्कतों को बुलावा न देते चले जाएँ।

सिंह

कोई भी इस प्रकार की प्रोजेक्ट न बनायें जिसका बुरा असर आपके पैसे पर अथवा आपके भविष्य पर पड़े। भवन परिवार में भी कोई ऐसा कारण न बनाते चले जाएँ की आपकी बहस छिड़ी रहे।

कन्या

पारिवारिक परिस्थितियों के प्रति बहुत सारा असमंजस भी है एवं काफी सारा उतार-चढ़ाव भी है। आपकी चिंताओं का यह भी एक विशाल कारण है, पर कुछ भी ऐसा न करें जिसका असर आपके भविष्य पर एवं आपकी दूरदर्शिता पर पड़े।

तुला

रिश्तों से जुडी चिंताओं के प्रति आप हर वक्त परेशान न हुआ करते चले जाएँ। अडचने हैं भी एवं रहेंगी भी, इस सच्चाई को भी कबूल कर लें। स्वयं के हालात को सदैव कमी की नजर से देखते चले जाना भी ठीक नहीं होता।

वृश्चिक

पढाई-लिखाई की तुलना में रिश्तों को अच्छा खासा एहमियत न दें, खासकर किसी प्रेम के रिश्ते की ओर आप इतना भी झुकाव न बना लें जिसका बुरा असर आपकी ज़िन्दगी की एवं चीज़ों पर पड़े। कामकाज को लेकर भी स्वयं की लगन एवं स्वयं के प्रदर्शन को किसी भी वजह से कम न हो जाने दें।

धनु

अपने साथी-सहयोगियों को लेकर अपने मन में किसी भी भांति की द्वेष की भावना न रखें। व्यक्तियों को नाराज़ करने से बात बिगड़ सकती है अत: बेहतर यह होगा की आप ही स्वयं के मन को साफ़ कर लें। ताकि आप व्यक्तियों की व्यर्थ में आलोचना न करते चले जाएँ।


मकर

यदि आप चाहते हैं की रिश्तों में कोई मिस्टेक न हो तो काफी सारी चीज़ों को एक साथ समझना पड़ेगा। उसमे दो चीज़ों से बचने की जरूरत पड़ेगी, एक तो स्वयं की मेहनत को कम न हो जाने दें एवं दूसरा स्वयं की गलतियों के कारण लोगों को नाराज़ भी न करते चले जाएँ।

कुम्भ

सिर्फ कार्य और लाभ के सपनो में इतना भी न मग्न हो जाएँ की उसका बुरा असर ज़िन्दगी की बाकी चीज़ों पर पड़े। वैसे इस बात को समझ लें की लाभ में कोई कमी नहीं है अत: किसी एक चीज़ के पीछे भागने की अच्छा खासा जरूरत भी नहीं है।

मीन

आप स्वयं के व्यक्तियों और स्वयं की जिम्मेदारियों के बारे में थोड़ा निराश सोच रहे हैं, मनोवैज्ञानिक लुक से यह एक कमजोर अवधि है, खासकर अगर आपके कार्य या आपके पैसे से जुड़ा कोई मुद्दा है। साइड साइड से आपके स्वास्थ्य से जुड़े कुछ मामले भी सतह पर हो सकते हैं, मगर कारण यह है कि आप असंतोष से अधिक जुड़ा हुआ है जिसको आप स्वास्थ्य कारकों पर भी दबाव डाल रहे हैं, आप लोगों को उस पर गौर रखना होगा।

🙏🍁☘🍁🙏🍁🙏🍁🙏
पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार 
9837081951

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!