रिपोर्ट—- गिरीश चंदोला
स्थान—थराली
स्थान—थराली
थराली/ वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज चेपडो मे एक रैली निकाल कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस मौके पर वक्ताओ ने मानव के लिए वन्य जीवो के महत्तव को बताने का प्रयास किया ।
स्मृति इंटर कालेज के छात्र,छात्राओ ने कालेज परिसर से एक रैली निकाली जो की वन्य जीवो के प्रति कुरूरता छोड उनके संरक्षण के प्रति नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार चेपडो पहुची,यहां से वापस लौट कर कालेज के मैदान मे एक गोष्ठी मे तबदील हो गई।इस मौके पर वक्ताओ ने जंगलो मे घट रहे वन्य जीवो पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहां की अगर तेजी से घट रहे वन्य जीवो का संरक्षण नही किया गया तो वह दिन दूर नही जब तमाम प्रजाति के वन्य जीवो का अस्तितुव समाप्त हो जायेगा जो कि मानव जाति के लिए अच्छा नही माना जा सकता हैं। इसके लिए लोगो को वन्य जीवो के संरक्षण के लिए समय रहते कदम उठाने होगे।गोष्ठी में वन दरोगा भरत बिष्ट, हुक्कम सिंह रावत, वन आरक्षी नारायण जोशी कालेज के व्यायाम शिक्षक विपुल पंवार आदि ने विचार व्यक्त किये।