
टिहरी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा आयोजित उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना) गुल्मनायक (पीएससी / आईआरबी) परीक्षा 2024 की लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 (रविवार) को जनपद टिहरी गढ़वाल में भी आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेगी।
उप जिला मजिस्ट्रेट टिहरी अपूर्वा सिंह ने जानकारी दी कि जनपद में यह परीक्षा प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी न्यू टिहरी में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 लागू की जाएगी। यह प्रतिबंध 11 जनवरी की शाम 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। उप जिला मजिस्ट्रेट ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचें एवं आवश्यक निर्देशों का पालन करें।