उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

हरेला पर्व के अवसर पर जौनपुर ब्लाक थत्यूड के विभिन्न जगहों पर किया गया पौधारोपण।

IMG 20200716 143937
 वृक्षों से ही हमारा जीवन है एक वृक्ष से ही हमें जल व जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है : गीता रावत
रिपोर्ट-मुकेश रावत

थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में हरेला पर्व के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज ढाणा के परिसर में पूर्व प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता रावत के द्वारा चारा प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान थान मनोज पंवार की अध्यक्षता में भी मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया गया। 
बाईट- गीता रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत ने कहा कि हमें जब कोई शुभ दिन जैसे कन्या का विवाह हो या परिवार में किसी का जन्मदिन ऐसे अवसरों में दो पेड़ जरूर लगाना चाहिए उन्होंने कहा कि वृक्षों से ही हमारा जीवन है एक वृक्ष से ही हमें जल व जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है।
FB IMG 1594894557519
साथ ही दूसरी तरफ देवलसारी रेंज में भी पौधारोपण का कार्य किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महावीर रांगड़ ने कहा कि हमें इस हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए जिससे प्रकृति में हरियाली बनी रहे। 
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पुष्कर सिंह बिष्ट रेंज अधिकारी देवलसारी आलोकी वन सरपंच राम प्रकाश भट्ट ग्राम प्रधान प्रीति सजवान पिंकी असवाल जय प्रकाश नौटियाल अमित असवाल वीरेंद्र रावत गजेंद्र असवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ सोमवारी लाल नौटियाल गुलाब सिंह गुसाईं शूरवीर सिंह तोमर आदि लोग उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!