उप जिला अधिकारी धनोल्टी रजा अब्बास के दारा स्वच्छ्ता अभियान
थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें थाना थत्यूड़ पुलिस राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग खंड विकास अधिकारी कार्यालय व जलागम विभाग के संयुक्त अभियान के द्वारा सूक्तीयाना बाजार मुख्य बाजार व कॉलोनी बाजार तथा ब्लॉक कार्यालय परिषद तक सफाई अभियान चलाकर बाजार में कूड़े करकट को इकट्ठा करके दूर जाकर नष्ट किया गया इसके
साथ ही लोगों से अपील की गई है कि प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान में डेस्टबिन रखे व कूड़ा कचरे को सड़क में ना डालें इस अवसर पर उप जिला अधिकारी धनोल्टी रजा अब्बास खंड विकास अधिकारी जयपाल बर्थवाल थाना अध्यक्ष थत्यूड़ किशनलाल टम्टा भीम दत्त भट्ट हेड कॉस्टेबल अजय भास्कर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण सुनील भट्ट गोविंद सिंह नेगी राम प्रकाश भट्ट नरेश रावत राजस्व उप निरीक्षक सुनील अग्रवाल नरेश अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।