टिहरी गढ़वाल

स्कूल में नशा करते हुए पकड़ने जाने वाले बच्चे की जानकारी परिजनों को देंः डीएम इवा

download%2B%25281%2529

कोटपा एक्ट के क्रियान्वयन और अनुश्रवण के लिए करें प्रभावी कार्रवाई

नई टिहरी। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय बनाकर तंबाकू उन्मूलन के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जन जागरूकता पोस्टर, बैनर और पेटिंग कराई जाएं ताकि लोग तंबाकू और संबंधित उत्पादों के प्रति सजग रहें।

सोमवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम इवा ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कोटपा एक्ट-2003 के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण के लिए निर्देश दिए। डीएम ने सीएमओ डा. संजय जैन को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू की बिक्री और सेवन पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। इस बाबत लगातार जन जागरूकता अभियान संचालित करें। लोगों को खासतौर पर बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी देते रहें। यदि स्कूलों में कोई बच्चा नशा करते हुए मिलता है तो इसकी जानकारी परिजनों को आवश्यक रूप से दी जाए। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए संबंधित स्कूलों के निकट थाना व चौकियों के प्रभारियों को दुकानों का मौका मुआयना करने के भी निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, एसीएमओ डा. एलडी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एसपी सेमवाल, सीओ सदर सुरेंद्र बलूनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएम जोशी, डा. रीना सिंह, जिला सलाहकार कनिष्क काला, मधु डोभाल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!