स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग झांकियां व मार्च पास्ट के साथ तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आगाज

- जौनपुर महोत्सव जौनपुर की लोक सांस्कृतिक धार्मिक रीति रिवाज व आपसी भाईचारा की भावनाओं को जोड़ने वाला महोत्सव है : पंवार
- झांकी में शामिल 32 विद्यालय मे प्रत्येक को विधायक ने की 50 हजार की राशि देने की घोषणा
- झांकी प्रतियोगिता में प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़, द्वितीय एलीट स्कोलर होम व तृतीय प्राथमिक विद्यालय गैड रहा
थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ मे विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग झांकियां व मार्च पास्ट के साथ तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आगाज हुआ। मुख्य बाजार थत्यूड़ से विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग विभिन्न देवी देवताओं पर आधारित मनोहर झांकियां निकाली गई जो राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मार्च पास्ट के साथ संपन्न हुई।
झांकी प्रतियोगिता में प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़, द्वितीय एलीट स्कोलर होम व तृतीय प्राथमिक विद्यालय गैड ने हासिल किया।
जौनपुर महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार व ब्लॉक प्रमुख सीता रावत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल प्रदर्शनी लगाई गई जिसका विधायक ने आलोकन किया साथ ही कृषकों व आम जनता ने इसका लाभ उठाया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने कहा कि जौनपुर महोत्सव जौनपुर की लोक सांस्कृतिक धार्मिक रीति रिवाज व आपसी भाईचारा की भावनाओं को जोड़ने वाला महोत्सव है। उन्होंने कहा कि इस तरह के महोत्सव से क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभा आगे आकर उनको अपनी छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।
क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने झांकी में शामिल 32 विद्यालय मे प्रत्येक को ₹50000 की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सीता रावत प्रमुख भोला सिंह परमार जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर सिंह पवार गीता रावत पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा सकलानी, समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा सुनील सजवाण संरक्षक कुंवर सिंह पंवार कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत महिपाल रावत सुभाष पंवार जशोदा देवी अनिता धनैय कमला थपलियाल जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल अभिलाष कुमार जयपाल केरवाण विनोद सेमवाल राजेंद्र कोहली खेमराज भट्ट महिपाल सिंह रावत जनक बीस्ट अमित असवाल दीपेन्द्र रावत सूरज बीस्ट आदि लोग उपस्थित रहे।