संवाददाता ——- भगवान सिंह
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली के पौड़ी रोड स्थित निजी रिपोर्ट में पौड़ी गढ़वाल सी एस सी वी एल ई स्वयता सहकारिता की आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहकारी समिति के द्वारा पूर्व में की गई कार्यवाही की चर्चा की गई। साथ ही कई प्रस्तावों पर विचार किया गया
जिसमे संगठन को विस्तार देने के लिए सीएससी वीएलई संचालकों को प्राथमिक सदस्यता के रूप में जोड़ने। सदस्यता शुल्क निर्धारित करने और अंशधारक बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक में सचिव मुकेश चंद द्वारा समिति द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों और समिति से जुड़ने वाले csc vle को होने वाले लाभों केके बारे में बताया गया। अपने संबोधन में संस्थाप सदस्य डब्बल मियाँ ने कहा की भविष्य में सरकार द्वारा दिये जाने वाले कार्यों को सी एस सी समिति से जुड़े सदस्यों को ही दिया जाएगा।
विनोद चौहान उपाध्यक्ष ने कहा कि ये सहकारी समिति सी एस सी संचालकों के अधिकारों और उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए बनाई गई है।
बैठक की अध्यक्षता विनोद सिंह चौहान उपाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल सी एस सी वी एल ई स्वयता सहकारिता ने की तथा संचालन मुकेश चंद सचिव के द्वारा किया गया।
इस बैठक में 30 सी एस सी संचालकों ने समिति की सदस्यता ली।
बैठक में डब्बल मियाँ, संदीप रावत, पवेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, मनीष खुगशाल, अखिलेश कुमार, राकेश रोशन, मनोज नैथानी, कृष्ण पाल, रजनीश जुयाल, विकास काला सहित अनेक सी एस सी संचालक मौजूद रहे।