उत्तराखंडथत्यूड

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड में तीन सप्ताह से खराब पड़ी एक्स रे मशीन, मरीज परेशान।

ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24 न्यूज

%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A5%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25A5%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25A1%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B3%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B9%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AC%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BC%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B8%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B6%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A8%252C%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%259C%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B6%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%25A4
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड में विगत तीन सप्ताह से एक्सरे मशीन खराब होने से नहीं हो पा रहे हैं मरीजों के एक्स-रे
 कोरोना 19 के लॉक डाउन के चलते मरीजों को हो रही है भारी दिक्कत  दिनांक 12 अप्रैल को ग्राम पंचायत मैड की पिंगला देवी उम्र 70 वर्ष छत से गिरने पर पैर की हड्डी फैक्चर हुई जिससे मसूरी रेफर किया गया 15 अप्रैल को ग्राम पंचायत परोड़ी की कुंती देवी उम्र 45 वर्ष सीढ़ियों से गिरने पर पसलियां फैक्चर हो गई उन्हें देहरादून के लिए रेफर किया गया चिकित्सालय में अगर एक्स-रे हो जाते तो मरीजों का समय व आर्थिकी की भी बचत होती साथ ही सरकार की 108 सेवा का समय व खर्चा बचता इस तरह से क्षेत्र का मात्र एक ही चिकित्सालय है जिसमें करीब 80 गांव के मरीज आते हैं लेकिन यहां पर एक्स-रे की सुविधा ना होने पर ग्रामीणों में भारी रोष है सामाजिक कार्यकर्ता सोमवारी लाल नौटियाल वीरेंद्र सिंह चौहान बिजेंदर बिजलवान व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण आदि कई लोगों ने शासन-प्रशासन से खराब पड़ी एक्स रे मशीन को तुरंत ठीक करवाने की मांग की ताकि इस संकट की घड़ी में लोगों के एक्स-रे थत्यूड सीएचसी में ही किये जाए.
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मोहन डोगरा ने बताया कि एक्स-रे मशीन खराब चल रही है जिस कारण यहां पर एक्स-रे नहीं हो पा रहे हैं उनके द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है ठीक होने पर एक्स-रे किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!