रिपोर्टर सुनील सोनकर
देहरादून राजपुर निवासी पुरी में देहरादून राजपुर 32 वर्षीय क्षितिज मल्होत्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गइ। बताया जा रहा है कि क्षितिज मल्होत्रा शनिवार को कमल स्टेट स्थित होटल हॉट बट्स में ठहरा हुआ था वह सुबह जब उसने कमरा नहीं खोला तो होटल के स्टाफ ने उसको अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा जिसके बाद होटल प्रबंधन द्वारा मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बीस्ट ने बताया कि होटल सन व्यू आर्ट बज चमन स्टेट के प्रबंधक ने बताया कि शनिवार को सायं से ठहरा था ,जो अपने कमरे में अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है । जिसपर थाना मसूरी से एसआई शोएब अली पुलिस फोर्स के साथ होटल पहुचे और अचेत अवस्था में पडे व्यक्ति को 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा व्यक्ति की जांच कर उसको मृत घोषित कर दिया गया।
मृत्यु के कारणों की जानकारी के लिये मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक क्षितिज मल्होत्रा पुत्र प्रवीण मल्होत्रा निवासी राजपुर रोड़ देहरादून उम्र 32 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिये कोरनेशन हास्पिटल देहरादून भिजवाया जा गया।
उन्होने बताया कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है वह पुलिस हर दिषा में मृतक के मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है । डॉक्टर मीता श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक को मृत व्यवस्था में अस्पताल लाया गया था वह सभी जांच करने के बाद उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पायेगा।