उत्तराखंड ताज़ाजनसमस्यामसूरी

विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा भुगत रही है जनता।

देखिये विडीयो 

रिपोर्टर नितेश उनियाल मसूरी ।

पर्यटन नगरी मसूरी में सड़कों की दशा दयनीय हो रखी है जगह जगह पर सड़के खोद दी गई है जिससे कि सड़कों पर चलना दूभर हो गया है एक और जहां पेयजल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया था उसके बाद जिओ कंपनी द्वारा एक बार फिर से सड़क को खोद कर जिओ फाइबर बिछाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है

बताते चलें कि मसूरी के एक प्रसिद्ध स्कूल के पास पिछले कई दिनों से सड़क को खोदा गया है इससे पहले पेयजल निगम द्वारा सड़क को खोदकर बंद कर दिया गया था उसके कुछ दिनों के बाद ही जिओ कंपनी द्वारा सड़क को खोदकर बंद कर दिया गया है जिससे कि स्कूली छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस मार्ग पर मसूरी का एकमात्र उप जिला चिकित्सालय भी मौजूद है जहां पर आसपास के लोग भी इलाज के लिए आते हैं लेकिन मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वेनबर्ग एलेन स्कूल के अध्यापक अनिल चौधरी ने बताया कि लगभग 15 दिनों से  सड़क बंद की गई है साथ ही जो कार्य किया जा रहा है वह भी कछुआ गति से हो रहा है जिससे कि स्कूली छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सड़क को खोदा गया था उसके बाद फिर किसी अन्य कंपनी द्वारा सड़क को खोदा जा रहा है साथ ही मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!