कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन संपन्न।
थत्यूड़। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ जौनपुर टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया एवम एन0 एस0 एस0 प्रभारी मालती नौटियाल व सह प्रभारी कुसुम पंवार की देखरेख में हुआ। शिविर में स्वयंसेवीयों द्वारा लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिए उठें – उठें’ गाकर लोगों को शिविर का शुभारंभ किया गया प्रधानाचार्या आरती चिटकारिया व कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा तथा दूसरों के लिए समर्पित भाव से करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें एनएसएस के लक्ष्य व उद्देश्यों से अवगत कराया। स्वयंसेवियों द्वारा भाषण कविता लोकनृत्य व समूह गान भी प्रस्तुत किए गए।
तत्पश्चात स्वयंसेवियों को 4 समूहों में बांटकर विद्यालय परिसर तथा आसपास के रास्तों की सफाई एवम झाड़ियों का कटान कराया गया। स्वयंसेवियों ने रैली निकालकर क्षेत्र विशेष में सड़क सुरक्षा स्वच्छता कार्यक्रम आदि से गांव वालों को जागरूक किया। एक दिवसीय समारोह का समापन स्वयंसेवकों को जलपान करवाकर किया गया।