थत्यूड

विद्यार्थी परिषद चलाएगी जन जन तिरंगा, मन मन तिरंगा अभियान।

टिहरी जिले के 150 गांवों में शान से फहराया जाएगा तिरंगा

IMG 20210809 WA0039

थत्यूड़। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई थत्यूड़ द्वारा आगामी स्वाधीनता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के विषय में बैठक का आयोजन किया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मिशन तिरंगा के तहत गांव गांव बस्ती बस्ती ध्वजारोहण कार्यक्रम “जन जन तिरंगा मन मन तिरंगा” के लक्ष्य को तय करने हेतु बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रवीण असवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया।  यह अभियान संपूर्ण देश में चलेगा जिसमें टिहरी जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प लिया गया कि पूरे जिले भर में 150 गांव में तिरंगा फहराया जाएगा। 

थत्यूड़ इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी गांव गांव  में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया और साथ ही मिशन तिरंगा डे के लिए  कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विपुल रांगड, महासंघ अध्यक्ष रमिता रावत, जिला सह संयोजिका रीमा भंडारी, मनीषा कैरवाण,रमन रावत एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!