उत्तराखंड ताज़ा

विजय दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ कैविनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक

Cabinet Minister Ganesh Joshi held a meeting with officials regarding preparations for Vijay Diwas.

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री ने मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित शासकीय आवास में आगामी 16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों ओर उसकी रूपरेखा के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और आश्रितों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाए।
गौरतलब है कि 16 दिसम्बर को देहरादून स्थित गांधी पार्क में विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव दीपेंद्र चौधरी, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जीएस चंद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!