उत्तराखंडताज़ा ख़बर

28 को सुबह 10 बजे अगलाड़ नदी में मनाया जायेगा मौण मेला

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 21%2Bat%2B9.36.26%2BAM
बताया  गया की इस बार मौण में टिमरू का पाउडर लाने का नंबर आठ गाँव कांडी तल्ली  कांडी मल्ली ,सड़ब तल्ला सड़ब मल्ला, बेल तल्ला, बेल मल्ला ,परोगी और मेलगढ़ गाँव का है



थत्यूड़ | टिहरी जिले में मौण मेला जौनपुर ब्लॉक की संस्कृति की एक अलग पहचान है। राजशाही के जमाने से ग्रामीण इस पर्व को मनाते आ रहे हैं। दिनाँक 28 को सुबह 10 बजे अगलाड़ नदी में विशेष पूजा अर्चना के बाद टिमरू का पाउडर नदी में डालेंगे जिस पर बच्चे, युवा व बुजुर्ग एक साथ मछली पकड़ने के लिए नदी में उतरेंगे। बता दे इस बार टिमरू का पाउडर बनाने और मौण डालने की बारी अट्ठज्जूला पट्टी की है। जौनपुर में मौण मेला मनाए जाने की अनूठी परंपरा है। टिहरी नरेश रहे नरेंद्र शाह ने 1811 में स्वयं अगलाड नदी में आकर मौण डाली थी,तब से इस मेले को मनाया जाता है। 

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 21%2Bat%2B9.32.55%2BAM

मेले में पटटी सिलवाड,छैज्यूला,आठजयूला,लालूर,इडवालस्यूं जौनसार,उतरकाशी,मसूरी सहित आसपास के 114 गांव के लोग भाग लेते हैं। नदी में प्राकृतिक जड़ी टिमरू की बाहरी छाल को सूखाकर इसका पाउडर बनाते हैं,वहीं छाल के छोटे छोटे टुकडे करके उन्हें सुखाकर घराट में पीसकर बारीक पाउडर तैयार किया जाता है,जिसको मौण कहते हैं। ग्रामीण बडी संख्या में अगलाड नदी में मौण डालकर देर तक मछलियां पकडते हैं। मौण को नदी में डालने से मछलियां पकडने में आसानी होती है,नदी में इस पाउडर डालने से किसी भी जीव जंतु को हानि नहीं पहुंचती है। हर साल अलग अलग क्षेत्र से मौण लाई जाती है,इस बार मौण निकालने और इसे नदी में डालने की बारी पटटी अठजुला की है,इसकी तैयारी में लोग जुटे हुए हैं। मेले में ग्रामीण मछलियों के  कुंडियाड़ा,फटियाडा,जाल या फिर हाथों से पकडते हैं। बतादें कि मौण मेले का आयोजन टिहरी रियासत के वक्त से होता आ रहा है,तब मेले में टिहरी नरेश भी अपनी रानियों  और लाव लश्कर के साथ आते थे,इसलिए इस मेले को राजमौण कहा जाता है। एक बार ग्रामीणों में झगडा होने पर राजा ने मौण मेले पर प्रतिबंध लगा दिया था,लेकिन गांवों के प्रतिनिधियों ने मेले का आयोजन शांतिपूण ढंग से कराने का आश्वासन दिया,जिसके उपरांत राजा ने फिर से इसके आयोजन की इजाजत दे दी। एक समय था जब अगलाड नदी में चार मौण मेले आयोजित होते थे,नदी के उपरी भागों में पहले तीन अन्य मौण मेले आयोजित किए जाते थे,जिनमें से दो घुराणु और मझमौण काफी प्रसीद्ध थे,मगर लोगों की घटती दिलचस्पी  व पलायन के कारण ये तीनों मेले इतिहास बन चुके हैं। मेले में हजारों ग्रामीणों के अलावा पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंचते हैं,इसके अलावा मछलियों की प्रजातियों का अध्ययन कर रहे विज्ञानी और शोधार्थी भी मेले में हर साल पहुंचते हैं। मेले के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण सुरत सिंह रावत ने बताया कि गुरूवार को अगलाड नदी में मौण मेला धूमधाम के साथ मनाया जायेगा,जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मेले का शुभारंभ ढोल दमाउ,रणसिंघा जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गुज के साथ होगा। उन्होंने बताया कि यह मेला 152 सालों से आयोजित किया जा रहा है,जिसमें हजारों लोग भाग लेते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!