अपराधउत्तराखंड

लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर बलात्कार करने वाला शातिर अभियुक्त को कैंपटी पुलिस ने किया गिरफतार।

AVvXsEhtvO9sDiWQbFjCzKVWQeg758XbNdCjcIw8QDAXcTUad qWAcrDqdEJery5UjI0NMvIFISQiKNTuYNq7BQdbcMEN orG1A aUcHVG3042ccRwHLdnByneNLi4Yib2F5niqFXonuIEBzLGoPANVbtU6yr4ZhfI8LUjMnwoA79wxW9vxlG8la qjR0fiU0Q=s320

कैम्पटी। टिहरी जनपद के कैम्पटी क्षेत्र में फेसबुक के माध्यम से लड़की से दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसा कर बलात्कार करने वाला शातिर अभियुक्त को कैंपटी पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है। कैम्पटी पुलिस द्वारा कैम्पटी थानाध्यक्ष नवीन जुराल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर बलात्कार करने वर अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया है केंपटी थाने में प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल राजन सिंह ने बताया कि थाना कैंपटी क्षेत्र में गरीब परिवार की लड़की जो अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए बाहर कार्य करती है  इसी दौरान फेसबुक के माध्यम से अभियुक्त हरप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह(23) निवासी नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर से दोस्ती होने गई। अभियुक्त अपने पूर्व सोची-समझी योजना के अनुसार लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर बात करता वीडियो कॉल के माध्यम से लडकी को विश्वास में लेकर वह उसको सबसे अच्छा वह विश्वसनीय दोस्त है का झांसा देकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लेता था। 

जिसका लड़की को पता ही नहीं चल पाया। उन्होने बताया कि अभियुक्त आपने कुकृत्य मानसिकता व योजना के मुताबिक लड़की को उसकी न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग भेज कर डराता कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिये ब्लेकमैल करने लगा वही शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर वीडियो को सार्वजनिक कर दने की घमकी देता रहा।  लड़की क्योंकि काफी गरीब घर की है वह अपनी इज्जत बचाने को लेकी अपनी इच्छा के विपरीत अभियुक्त के द्वारा उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा इस सबके बावजूद अभियुक्त द्वारा अपनी शातिर वह गंदी मानसिकता के चलते पीडिता की न्यूड वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया । वही पीडिता द्वारा कई बार अभियुक्त से वीडियों हटाने की मांग करती रही परन्तु अभियुक्त नही माना। जिसके बाद अभियुक्त द्वारा पीडिात की वीडियो उसके जान पहचान वालों को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजता रहा। वही पीडिता ने जब चारों तरफ से अपनी इज्जत आबरू सार्वजनिक होना देख तो वह कैंपटी थाना पहुची और अपनी आपबीती थाना कैंपटी इंचार्ज नवीन जुराल एवं उप निरीक्षक नीलम को सुनाई। जिसपर पुलिस अधिकारियों द्वारा पीडिता का हिम्मत बनाकर उसके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के तहत अभियुक्त के खिलाफ धारा 376 504 506 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज की जंाच उप निरीक्षक नीलम का दी गई।  जांच अधिकारी नीलत द्वारा पीड़िता का मेडिकल व 164 के बयान दर्ज कराए गए वह एसएसपी टिहरी गढ़वाल व अपर पुलिस अधीक्षक वह क्षेत्र अधिकारी नरेंद्र नगर के आदेश पर निर्देश पर कैम्पटी थानाध्यक्ष नवीन जुराल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व अभियुक्त हरप्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह(23) निवासी नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर जो शातिर किस्म का अपराधी है गिरफ्तार किया गया जिसको माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है वही माननीय न्यायालय से रिमांड पर प्राप्त कर अभियुक्त को जेल भेजा जाएगा।

—-पुलिस टीम—-

थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल, उप निरीक्षक नीलम, हेड कांस्टेबल शीशपाल चौहान, कॉन्स्टेबल गजेंद्र मलिक ,कॉन्स्टेबल धर्म सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!