जन्मदिन शादी विवाह सालगिरह पर एक एक पेड़ अवश्य लगाने का दिया सुझाव
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ में भी हरेला पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा एनएसएस प्रभारी एसएस राणा व इको क्लब प्रभारी राजीव चौधरी स्काउट गाइड के प्रभारी केएल शाह द्वारा वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वाणिज्य अध्यापक मदन मोहन सेमवाल द्वारा हरेला पर्व पर छात्रों को अपने संबोधन में जन्मदिन शादी विवाह सालगिरह पर एक एक पेड़ अवश्य लगाने का सुझाव दिया गया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल के द्वारा वृक्षारोपण कर बच्चों को हरेला पर्व पर पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर दिनेश गुसाईं अतर सिंह नेगी सोहन लाल पठोई के साथ-साथ विद्यालय में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।