संवाददाता— गिरीश चंदोला
थराली । जे श्रीदेवी पब्लिक स्कूल तलवाडी के छात्र छात्राओं ने वन विभाग के सहयोग से तलवाडी कस्बे में रैली निकाल लोगों को लगाने पेड़ ,पेड़बचाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश रैली के माध्यम से आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करते देखा गया। शनिवार को वन विभाग एवं जे श्री देवी पब्लिक स्कूल तलवाड़ी द्वारा हरियाली कार्यक्रम के तहत तलवारी बाजार में रैली निकाली बाद मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ी, लिसा डिपो एवं हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंधक सुभाष पिमोली ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगे, जो वृक्ष लग रहे हैं उन्हें संरक्षित रखने की जिम्मेदारी लें तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है । वनक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि उनके विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक स्थानों पर वृक्षारोपण का है । यदि कोई व्यक्ति किसी भी स्थान पर वृक्षारोपण करना चाहते हैं तो वन विभाग की नर्सरी से उन्हें वृक्ष निशुल्क में दीये जाएंगे । इस दौरान भरत सिंह, मक्खन लाल वन दरोगा ,गजेंद्र कुमार,खड़क सिंह, गोपाल सिंह,कैलाश भट्ट वन विभाग से, इंद्र सिंह परिहार फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ी, डॉ प्रशांत रावत ,रामप्रसाद शर्मा ,उमा देवी ,स्वास्थ्य विभाग से,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सहमंत्री प्रदीप जोशी, हेमा जोशी,दीपा मिश्रा, प्रधानाचार्य अवतार सिंह बिष्ट,राकेश जोशी ,साक्षी बिष्ट अनिता जय श्रीदेवी पब्लिक स्कूल से आदि मौजूद थे।