उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

हर जगह किसान हित कि बात उठाने का प्रयास करूँगा : महावीर सिंह चौहान

PicsArt 07 11 08.42.42
टिहरी जिले के नये किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बने महावीर चौहान। 
मुकेश रावत। फास्ट खबर 24

थत्यूड़।  कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी द्वारा टिहरी जिले के किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। जिसका कि महावीर सिंह चौहान द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश  किसान कमेटी के अध्यक्ष  सुशील राठी आभार प्रकट किया गया और धन्यवाद दिया, इस उपलक्ष मे जौनपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा भी प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी का आभार प्रकट किया गया। 
IMG 20200710 WA0006
महावीर चौहान ने कहा है कि मै पार्टी के हितों के लिए पहले भी सक्रिय और प्रतिबद था, और आज जब मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है और भी ज्यादा सक्रियता और जिम्मेवारी बढ़ गयी पूरी निष्ठा और लग्न से पार्टी हित और किसानों के हितों कि बात करूँगा, एवं  हर जगह किसान हित और कांग्रेस हित कि बात  उठाने का प्रयास करूँगा, एवं बहुत जल्द जिला कार्यकारिणी एवं  जिले के प्रत्येक विकासखंड मे किसान कांग्रेस कमेटियो  का गठन किया जायेगा, एवं युवाओं को अधिकतर  भागीदारी   एवं जिम्मेवारी देने पर जोर दिया जायेगा। 
एवं  अधिकतर किसान भाइयो कि हर बात को सरकार तक पहुँचाने का कार्य पार्टी हित मे किया जायेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!