उत्तराखंड

पहल- बेरीनाग के तीन गांवों के ग्रामीणों ने राहत कोष में भेजी 52 हजार की धनराशी

स्थान—- बेरीनाग (पिथौरागढ)
संवाददाता—-प्रदीप महरा

%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A3%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AD%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%2580%2B52%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B6%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B9%25E0%25A4%25A4%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25B7%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582

उडियारी,बैठोली,जाखरावत में अभियान

कोरोना महामारी के कारण में देश में  इस आपदा से बचने के लिए आज देश का हर कोई नागरिक इस महामारी से बेचने के लिए सरकार के द्वारा लगाये गये लाॅक डाउन के नियमों का पालन कर रहा है। कई सामाजिक संगठनों से लेकर व्यक्तिगत में देश की मदद के लिए एक जुटकर लोग आ रहे है कैसे भी इस संकट से बचा जा सके। विकास खंड बेरीनाग के कुछ गांवों में पिछले एक  सप्ताह सरकार की मदद के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसमें ग्रामीण भी बडचडकर योगदान दे रहे है। विकास खंड के ग्राम पंचायत उडियारी,जाखरावत,बैठोली के ग्रामीणों ने 52 हजार की धनराशी प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने का निर्णय लिया है।
 ग्राम पंचायत उडियारी की प्रधान दीपा देवी बताती है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए ग्रामीणों की सरकार की मदद करने की अपील की थी। जिस पर गांव के सभी लोगों ने सहमती देने के बाद गांव में घर घर जाकर स्वेच्छा से लोग प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए धनराशी जमा करने में सहयोग किया।जिसमें 19,270 धनराशी जमा हुई है। जिसमें पीएम और सीएम राहत कोष में भेज दिया है।
 ग्राम पंचायत बैठोली के युवा प्रधान जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि गांव कोरोना से देश को बचाने के मुहिम में ग्रामीणों की बड़ी सहभागिता रहे। इसके लिए गांव में मुहिम चलाकर घर घर जाकर 17,051 की धनराशी जमा की है जिसमें पीएम और सीएम राहत कोष में भेजा जा रहा है।और यह अभियान आगे को भी जारी रहेगा।
। ग्राम प्रधान जाखरावत विनय रावत ने  बताता है कि गांव की छोटी से मदद देश में इस संकट काल में अवश्य मदद में काम आयेगी और गांव के द्वारा की गयी मदद जरूरत मंदों तक पहुंचेगी। इस मदद में गांव में सभी वर्ग के लोगों ने सहयोग किया है। गांव से 15,011 धनराशी जमा हुई है।
 विनीता बाफिला ब्लाक प्रमुख बेरीनाग-विकास खंड बेरीनाग के ग्राम पंचायत उडियारी,बैठोली,जाख रावत, भुवनेश्वर के ग्रामीणों के द्वारा सरकार को मदद करने पर ग्रामीणों का आभार है पूरे प्रदेश में विकास खंड बेरीनाग मेें यह अभियान चलाया जा रहा है अन्य गांवों के लोगों से भी अपील करती हू। वह देश की मदद में आगे आये और लाॅकडाउन में घर में ही रहे अवश्य कोरोना हारेगा और देश जितेगा।
    तीनों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला और खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल को बुलाकर यह धनराशी उन्हे सौपी। इस दौरान इन्होने गांव में लोगों से लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने और इसके बचाच के उपाय बताये। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक सैनी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता,ग्राम विकास अधिकारी हरीश मेहता,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा,ग्राम प्रधान उडियारी दीपा देवी,ग्राम प्रधान बैठोली जितेन्द्र वर्मा,जाखरावत प्रधान विनय रावत,योगेश महरा,रमेश लाल वर्मा सहित आदि मौजूद थे।इससे पूर्व में ग्राम पंचायत पाताल भुवनेश्वर के ग्रामीणों ने भी धनराशी जमा की थी।

मदद अभियान हर वर्ग का सहयोग

बेरीनाग। ग्रामीण स्तर पर सरकार की मदद के लिए चलाये जा रहे अभियान में गांव के हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है। इसमें गांव में मेहनत मजदूरी करने वाले परिवारों के द्वारा भी बडचडकर सहयोग दिया गया है।

पहल का  स्वागत

बेरीनाग।ग्राम पंचायतों के द्वारा सरकार की मदद के लिए आगे आने पर विभिन्न संगठनो और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है। पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सांसद अजय टम्टा ने कहा कि ग्रामीणों की यह पहल देश में आई परेशानी को दूर में सार्थक होगा। विधायक मीना गंगोला ने  कि पूरे प्रदेश में इन गांवों ने एक नये अभियान की शुरूवात की है संकटमोचन के रूप में ग्रामीणों का कार्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने ग्रामीणों की इस पहल का स्वागत करते हुए अन्य गांवों के लोगों ने भी सरकार की मदद के लिए आगे आना चाहिए।यह मदद देश को कोरोना से बचाने में सार्थक साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!