
- शिविर दिल की हिचकिचाहट को दूर कर एक अच्छा वक्ता बनाता हैं हमे : प्रधान नीलम
थत्यूड़: राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ प्रधान मरोड़ा नीलम देवी व पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती पूजन के साथ शिविर में पहुचे स्वयंसेवियों का नव वर्ष के वेला पर तिलक लगाकर स्वागत किया।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने स्वयंसेवियों को संबोधन करते हुए कहा एनएसएस जीवन में आदर, संस्कार व एक दूसरे की मद्दत करना सिखाता हैं और खुले विचारों को अभिव्यक्त करने की हिम्मत देता हैं। वही प्रधान नीलम देवी ने कहा शिविर दिल की हिचकिचाहट को दूर कर एक अच्छा वक्ता बनाता हैं हमें शिविरों में प्रतिभाग करना चाहिए।
एनएसएस शिविर में पूजा, पायल, काजल, साक्षी, अंकिता, अंजू, शालू, ज्योति, रोहित, तेजेन्द्र, अजीत, विजय, योगेंद्र आदि उपस्थित थे।