जौनपुर ब्लॉक के छनाण गांव की जालकी तोक में पेड़ों को काटकर टैंक बनाने का आरोप |
जौनपुर ब्लॉक के छनाण गांव में हंस फाउंडेशन बना रहा है पेयजल योजना
थत्यूड़ : जौनपुर ब्लॉक के छनाण गांव की जालकी नामे तोक में जल जीवन मिशन का कार्य करने वाली हंस फांउडेशन के ठेकेदार पर पानी का टैंक बनाने के लिए बांज-बुरांस के सैकड़ों पेड़ काटने और वहां अवैध खनन करने का आरोप लगाया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सिंह रावत ने डीएफओ को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीडीसी छनाण गांव विनोद सिंह रावत ने डीएफओ मसूरी को भेजे पत्र में बताया कि छनाण गांव के जल स्त्रोत जालकी नामे तोक में हंस फाउंडेशन की ओर से पेयजल टैंक का निर्माण किया गया है। लेकिन संस्था के ठेकेदार सुमन पंवार ने सैकडों बांज-बुरांस के पेड़ काट दिए हैं। यहीं नहीं ठेकेदार ने वन क्षेत्र में 20 घन मीटर अवैध खनन भी किया है। यहां पर 100 मीटर का प्लॉट तैयार किया गया है। पेड़ काटने और खनन से पर्यावरण को खतरा और सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। बताया कि ठेकेदार के पास खनन और पेड़ काटने की कोई अनुमति नहीं है। रावत ने बताया कि इस मामले में वन विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। कहा कि यदि मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इस बाबत वन रेंज अधिकारी देवलसारी जीएस धंमादा ने बताया कि इस मामले में उन्हें भी शिकायत मिली है। मामला सिविल क्षेत्र का है। गत दिवस वन, राजस्व और जल निगम की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया है। टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।