उत्तराखंड ताज़ानई टिहरी

पुलिस लाइन चंबा में 9557 अभ्यर्थियों की होगी शारीरिक दक्षता परीक्षाः नवनीत

15%20%E0%A4%AE%E0%A4%88%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%207%20%E0%A4%9C%E0%A5%82%E0%A4%A8%20%E0%A4%A4%E0%A4%95%20%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%20%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8%20%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A4%BE%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%20%E0%A4%AD%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80%20fastkhabar24news
पुलिस लाइन चंबा में भर्ती को लेकर तैयारियों का जायजा लेते एसएसपी नवनीत भुल्लर।

नई टिहरी। 15 मई से 7 जून तक पुलिस लाइन चंबा में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती की तैयारी को लेकर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने बताया कांस्टेबल, फायरमैन, पीएसी जवान पदों के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक माप तोल परीक्षण प्रतिदिन सुबह सात बजे से चंबा पुलिस लाइन में किया जाएगा। जिले में पुलिस भर्ती के लिए 9 हजार 557 युवाओं ने आवेदन किया है। जिनमें 6 हजार 204 पुरूष और तीन हजार 153 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। प्रत्येक दिन 400 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कहा पुलिस लाईन के अंदर केवल भर्ती अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश करने दिया जाएगा। पूरी परीक्षा के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाएगाी।

शुक्रवार को एसएसपी भुल्लर ने पुलिस भर्ती की तैयारियों का जायजा लेने चंबा पुलिस लाइन पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था करने को कहा। मैदान और आसपास सफाई और पानी की पर्याप्त आपूर्ति रखने को कहा। कहा किसी भी अभ्यर्थी के परिचित और परिजन को पुलिस लाइन के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। गेट पर प्रवेश पत्र दिखाने पर ही अभ्यर्थी को अंदर आने दिया जाय। पुरूष अभ्यर्थियों के लिए तीन किमी की दौड़, महिलाओं के लिए 50 मीटर रेस रखी गई है। क्रिकेट बाल थ्रो, दंड बैठक, चिनअप सहित अन्य परीक्षण भी किए जाएंगे। भर्ती संपन्न कराने में 42 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। भर्ती बोर्ड में एसएसपी और दो सीओ रैंक के अधिकारी शामिल किए गए है। भर्ती में पारदर्शिता बरतने के लिए 14 कैमरे लगाए गए है। भर्ती की पूरी वीडियोग्राफी भी की जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!