सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में सांप दिखने से मची अफरातफरी, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

- करैत प्रजाति के सांप ने मरीजों और स्टाफ में फैलाई दहशत
थत्यूड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में सोमवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब स्टोर रूम में एक जहरीला सांप दिखाई दिया। फार्मासिस्ट सुमन लाल विश्वकर्मा ने बताया कि एक्सरे टेक्नीशियन मुकेश गुसाईं जब स्टोर रूम में पहुंचे, तो उन्होंने वहां सांप देखा। उन्होंने तत्काल पूरे स्टाफ को इसकी सूचना दी, जिसके बाद स्टाफ ने सांप को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
वन विभाग को दी गई सूचना
सांप को न पकड़ पाने के बाद सीएचसी प्रभारी मनीषा भारती ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया।
वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
जौनपुर रेंज के वन अधिकारी लाखीराम आर्य ने बताया कि यह ‘करैत’ प्रजाति का सांप था, जो बेहद जहरीला होता है। वन कर्मियों ने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ा और उसे दूर जंगल में छोड़ दिया।