वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत NBW की तामील हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल से निर्गत NBW वारंट संबंधित फौजदारी वाद संख्या 1164/20 मुकदमा संख्या 16 / 19 धारा 420 अभियुक्त अब्बास पुत्र जहूर खान निवासी ग्राम गढ़ी मेवात तहसील डीग जनपद भरतपुर राजस्थान को दिनाँक 6/6/23 की सांय को पुलिस टीम द्वारा कामा चौराहा भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया जिसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 जोगेन्द्र यादव
2-HC 162 रामचन्द्र सिंह